Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चूल्हें की चिन्गारी से लगी आग से दो लोगों की चार रिहायशी झोपड़िया जलकर नष्ट

 


रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना क्षेत्र भोपालपुर पश्चिमी गांव में बुधवार को सुबह चूल्हें की चिन्गारी से लगी आग से दो लोगों की प्लानी की चार रिहायशी झोपड़िया व घर गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया । 

गांव निवासी कमला पांडेय के घर  सुबह 9 बजे भोजन बन रहा था । अचानक चूल्हें की चिन्गारी से लगी आग के चलते प्लानी की झोपड़ी धू धू कर जलने लगी । जो देखते देखते राधाकृष्ण पांडेय की झोपड़ी तक फैल गई । गांव वालो के अथक प्रयास के बावजूद कमला पांडेय व राधाकृष्ण के प्लानी के दो दो रिहायशी झोपड़िया सहित सारा सामान जल नष्ट हो गया । मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि श्रीकृष्ण चौधरी ने पीड़ित परिवारों के लिए तत्कालिक रूप से भोजन व खाद्यान्न की व्यवस्था सुनिश्चित की ।


पुनीत केशरी

No comments