इस विद्युत केन्द्र के हुसेनाबाद पावर स्टेशन से जुड़ने पर उपभोक्ताओं में प्रसन्नता
रेवती (बलिया ) नगर के समाजसेवी व भाजपा नेता अतुल कुमार पांडेय उर्फ बबलू के प्रयास से रेवती विद्युत केन्द्र के हुसेनाबाद पावर स्टेशन से जोड़े जाने पर नगर क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं में काफी प्रसन्नता व्यापत है । श्री पांडेय ने बताया कि रेवती फीडर व इससे जुड़े दर्जनों ग्राम सभाओं की लाखों की आबादी को बार बार ब्रेक डाउन व लो वोल्टेज की समस्या अब नही रहेगी । इसके पूर्व श्री पांडेय ने पावर कनेक्शन किये जाने से पूर्व पूजन अर्चन किया । इस दौरान विद्युत विभाग के अवर अभियंता आनंद कुमार, आशीष कुमार आदि मौजूद रहें
पुनीत केशरी
No comments