चाकूबाजी व मारपीट में तीन गंभीर आधा दर्जन लोग चोटिल
मनियर, बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी गांव के नट बस्ती में रिश्तेदारों का पक्ष लेकर पहुचे रिस्तेदार से गांव के युवकों से रविवार की रात में करीब 8:00 बजे हुए विवाद मे धारदार हथियार (चाकु )एवं लाठी-डंडों से हुई मारपीट मे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए एवं करीब आधे दर्जन अन्य लोग भी चोटिल हो गए। आसपास के लोगो ने प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर पहुचाया जहंा दो कि हालत गम्भीर होने के कारण जिलास्पताल रेफर कर दिया वहां भी हालत नाजुक बतायी जाती है ।घटना के पीछे किसी लड़की को मोबाइल नंबर देने के पीछे विवाद बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कुछ दिन पहले किसी गावंके युवक ने एक लड़की को अपना मोबाईल नम्बर दे रहा था कि लडकी के भाई ने देख लिया उसी को लेकर रविवार की रात पंचायत करने पहुचे रिस्तेदार से कहा सुनी के बाद मामला मारपीट मे बदल गया और चाकुबाजी भी होगयी जिसमें मुडियारी निवासी कलीम नट 32 वर्ष पुत्र वीरेंद्र नट, श्रवण नट 40 वर्ष व दिनेश नट 38 वर्ष पुत्र गण आमीचंद नट बुरी तरह से चोटिल हो गए जिसमें कलीम के शरीर पर धारदार हथियार से हमला का चोट है। इसके अतिरिक्त संजू 40 वर्ष पत्नी ईशु ,नेहा 14 वर्ष पुत्री कलीम, अमीत बिंद 18 वर्ष पुत्र अशोक बिंद,इदन नट 40 वर्ष पुत्र श्रवण निवासी गण मुड़ियारी एवं सोनू 25 वर्ष पुत्र हरेंद्र नट निवासी सोनपुरवा (बालूपुर) थाना खेजुरी,दिलीप 22वर्ष पुत्र विनोद नट निवासी हालपुर थाना कोतवाली बांसडीह घायल हो गए। हालांकि मेडिकल अभी मात्र दिनेश,श्रवण एवं कलीम का ही बना है। पुलिस के सहयोग से हमलावरों के चार बाइक एवं तीन हमलावर को भी पकड़ा गया है। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर भेजवाया गया जहां से दो लोगों कलीम नट व श्रवण नट को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।जहां कलीम की हालत नाजुक बतायी जाती है ।इस संदर्भ में पीड़ित पक्ष की तरफ से मनियर थाने को तहरीर दे दी गई है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी मनियर शैलेश सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नट बिरादरी के लोग पंचायत करने गए थे जिसमें मारपीट कर लिए। तहरीर मिली है एफ आई आर दर्ज किया जाएगा।
रिपोर्ट: राममिलन तिवारी
No comments