दो गो-तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया : पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा व अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के आदेश व कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बासडीह के पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सन्दिग्ध/वांछित व्यक्तियों की गिरफ्तारी एंव बरामदगी के क्रम में दिनांक 01.07.2021 को थाना बांसडीह रोड के उ0नि0 रणविजय सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर ग्राम आमघाट की तरफ से रघुनाथपुर मार्ग से दो अभियुक्तों 1- दीपू नट S/O पूर्णवासी ग्राम कुसहर बलुई थाना सहतवार जनपद बलिया 2- सत्येन्द्र यादव S/O कुबेर यादव ग्राम घोरौली नरायनपुर थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया को जो एक गाय की गर्दन व मुँह को रस्सी से बाँधकर मारते पीटते हुए काटने के उद्देश्य से ले जाने वाले थे को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों को जुर्म धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम से भली भांति अवगत कराते हुए समय करीब 21.15 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान न्यायालय कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments