Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शशांक शेखर ने किया ब्लॉक प्रमुख पद का शपथग्रहण



हल्दी, बलिया। विकास खंड बेलहरी के सोनवानी स्थित ब्लाक मुख्यालय पर मंगलवार ब्लॉक प्रमुख पद व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ उपजिलाधिकारी सदर जुनैद अहमद ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख शशांक शेखर तिवारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

  ब्लॉक प्रमुख शशांक शेखर तिवारी ने शपथग्रहण करने के बाद सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाया।उन्होंने जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं, बीडीसी सदस्यों तथा सपा के वरिष्ठ नेता मृत्युंजय तिवारी को दिया।इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने स्टेडियम, तालाब, नाली, खडंजा,सोलर लाइट, सड़क निर्माण आदि कार्यों का ब्यौरा ब्लाक प्रमुख को सौंपा। शपथ ग्रहण समारोह में तहसीलदार बलिया अजय सिंह,आजाद भोला पाण्डेय,विक्रमादित्य पाण्डेय उपाध्याय,संतोष सिंह उर्फ बच्चा सिंह,अवधेश राय,संदीप ओझा डब्लू,ओमप्रकाश पाण्डेय,अजय कुमार चौबे,सुदामा यादव, सहित सभी बीडीसी व प्रधान उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन एडीओ पंचायत शशिभूषण दुबे ने किया।वही हल्दी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह,अपने दल-बल के साथ मौजूद रहे।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments