बोलेरो की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर
रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती पचरूखिया मार्ग पर सोमवार को 3 बजे दिन में कंचनपुर से रेवती की तरफ आ रही बोलेरो की चपेट में आने सरोज सिंह (40) निवासी गांव कुआपीपर गंभीर रूप से घायल हो गये । आस पास के लोग बोलेरो चालक को घेर लिए । बोलेरो चालक द्वारा सरोज सिंह को सीएचसी रेवती पर भर्ती कराकर उपचार कराया गया ।
पुनीत केशरी
No comments