Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

असलहा व गांजा के साथ दो गिरफ्तार

 


मनियर, बलिया । मनियर पुलिस पुलिस अधिक्षक के दिशा निर्देशन मे चलाये गये चेकिगं अभियान के तहत दो युवको को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धारा मे चलान कर दिया । मु0अ0स0 109/2021धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित अभियुक्त सौदागर रावत पुत्र राजेश रावत निवासी पहाड़ी रोड हरिजन बस्ती कस्बा मनियर थाना मनियर जनपद बलिया के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर बरामद कर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया  वही  मु0अ0स0 108/2021धारा 8/20NDPS Act से संबंधित अभियुक्त राहुल भारती पुत्र रणजीत निवासी पहाड़ी रोड हरिजन बस्ती कस्बा मनियर थाना मनियर जनपद बलिया को गिरफ्तार 1.2 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार  कर  न्यायालय को भेज दिया  गया गिरफ्तार करने वाली टीम मे एस आई गुरू प्रसाद सिह का० नागेन्दर पाण्डेय , भोले नाथ  रहे ।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments