असलहों के साथ एक गिरफ्तार
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक, व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में दिनांक 21.07.2021 को उ0नि0 सूरज सिंह मय हमराह का0 माधवेश राय व रि0का0 शुभम तिवारी के साथ देखभाल क्षेत्र / चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति वाहन लक्ष्मणपुर चौराहे पर चेकिंग में मामूर था । सूचना मिली कि एक व्यक्ति नाजायज तमंचा लिये हुए दौलतपुर पुल के पास खडा है । इस सूचना पर दौलतपुर से स्टेट बैक तिराहा के पास पहुंचकर अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र त्रिवेणी राम निवासी ग्राम कथरिया थाना नरही जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर पकड़े गये अभियुक्त आशीष कुमार उपरोक्त के विरूद्ध थाना नरही जनपद बलिया पर मु0अ0सं0 137/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है तथा अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया ।
No comments