चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष, चले ईंट -पत्थर एवं धारदार हथियार, पांच घायल
रतसर (बलिया) चुनावी रंजिश को लेकर मंगलवार की रात दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी- डंडे, ईंट पत्थर व धारदार हथियार चले। संघर्ष में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए।
गड़वार थाना क्षेत्र के अभईपुर गांव में मंगलवार की रात हरिगोविन्द चौहान अपने खेत की तरफ से आ रहे थे कि उनके पट्टीदार महेश चौहान से पुरानी रंजिश के किसी बात को लेकर छींटाकशी होने लगी और देखते ही देखते दोनो तरफ से ईंट पत्थर एवं लाठी-डंडा चलने लगे। जिसमें एक पक्ष के हरिगोविन्द चौहान (62) पुत्र स्व.रामदेव चौहान, भूपेश चौहान (23) पुत्र हरि गोविन्द चौहान तथा दुसरे पक्ष के हरिवंश चौहान (35) एवं बालकेश्वर चौहान (23) पुत्रगण महेश चौहान, महेश चौहान (55) पुत्र स्व. चन्दर चौहान बुरी तरह से घायल हो गए। रात में ही किसी ने 100 नम्बर डायल कर पुलिस को सुचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को रात में ही थाने लेकर चली आयी। बुद्धवार को दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी पर लाए। जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर कुछ लोग दोनो पक्षों में समझौता कराने के प्रयास में जुटे है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments