पारिवारिक विवाद में मारपीट, एक महिला सहित चार घायल
रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के अमडरिया गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर एक ही परिवार के सदस्यों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए परिजन लेकर स्थानीय सीएचसी पर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वहीं दो लोगों का इलाज स्थानीय सीएचसी पर चल रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी लेकर वापस चली आई। बताया जाता है कि अमडरिया गांव में एक ही परिवार में पारिवारिक विवाद कई सालो से चल रहा आ रहा था। इस विवाद को लेकर एक पक्ष अपनी फरियाद लेकर गड़वार थाने पर विगत एक सप्ताह पूर्व गया था लेकिन वहां से कोई निर्णय नही निकल सका। आपसी विवाद को लेकर पुनः स्थानीय चौकी पर दो दिन पूर्व बुद्धवार को एक पक्ष गया था। लेकिन पुलिस इस मामले को हल्के में लेकर छोड़ दिया। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष से चांदनी (30) पत्नी रामजी राय, रमाशंकर राय (55) निवासी हथौंज, थाना खेजुरी एवं दुसरे पक्ष से बीर बहादुर राय (65) पुत्र शिवपुजन राय एवं सुधांशु राय (18) पुत्र शमशेर राय घायल हो गए।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments