Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क पर बने गड्ढे में बाइक पलटने से युवक घायल

 


मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के गौरा बगही स्थित स्व० रामनरायन सिह  कोल्डस्टोरेट के पास बाँसडीह मनियर मार्ग पर बने गढ्ढे मे सोमवार को अपराहन तीन बजे बाईक सवार दो युवक अन्यंत्रीत होकर पलट गये आस पास के लोगो ने प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर पहुचाया जहां से डाक्टर जिला स्पताल रेफर कर दिया । मिली जानकारी के अनुसार चान्दु पाकड निवासी दिनेश गोड़ 22 वर्ष पुत्र पंचदेव गोड व धनु गोड़ 25 वर्ष पुत्र श्रवण गोड बाईक पर सवार होकर तेल भराने जा रहे थे कि उक्त कोल्ड स्टोरेज के पास रोड पर बने गढे मे अन्यहत्रीत्र होकर पलट गये घायल अवस्था मे छटपटाने लगे आस पास के लोगो ने किसी साधन से  स्वास्थ केन्द्र पहुचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला स्पताल रेफर कर दिया गया ।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments