नायब तहसीलदार ने बिसुनपुरा ग्राम के जल जमाव का किया निरीक्षण
रेवती (बलिया ) मंगलवार को नायब तहसीलदार बांसडीह अंजू चंद्रमाल ने स्थानीय ब्लाक के बिसुनपुरा ग्राम सभा का दौरा कर रेलवे स्टेशन के समीप गोला पर मुहल्ले में जल जमाव का निरीक्षण कर प्रधान अर्जुन चौहान को नाला की खुदाई कराकर इस समस्या का समाधान करने करने हेतू निर्देशित किया ।
बताते चले कि प्रधान श्री चौहान ने बीते दिनो एस डी एम बांसडीह दुष्यंत कुमार को जल जमाव के सम्बन्ध में पत्रक दिया था । एस डी एम के निर्देश पर नायब तहसीलदार द्वारा जल जमाव की स्थिति का जायजा लिया गया । इस दौरान गायघाट के प्रधान अविनाश शंकर सिंह लालू , राहुल चौहान , अनिल चौहान, अनुप ओझा , बब्बन राजभर, विक्की सिंह , माखन गुप्ता आदि गांव निवासी मौजूद रहे ।
पुनीत केशरी
No comments