Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गड़वार ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख पद पर अतुल प्रताप सिंह का निर्विरोध निर्वाचन तय

 


गड़वार(बलिया): गड़वार ब्लॉक प्रमुख पद हेतु गुरुवार को भाजपा समर्थित प्रत्याशी अतुल प्रताप सिंह ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।एआरओ आनन्द चौरसिया ने नामांकन पत्र लिया।इस दौरान फेफना विधानसभा के विधायक व राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार)उपेंद्र तिवारी,भाजपा के जिला महामंत्री प्रदीप सिंह,फेफना विधानसभा के संयोजक टुनटुन उपाध्याय,पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह,प्रिंस सिंह,मदन राजभर,मुन्ना चौरसिया,रिंकू उपाध्याय,अजय सिंह,स्वाधीन गुप्ता,अजय सोनी,बीडीओ विनोद मणि त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह आदि मौजूद रहे।नामांकन के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के निवास स्थान पर पहुंचकर सैकड़ों समर्थकों ने इन्हें आशीर्वाद दिया।वहीं नामांकन के बाद समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला। 

इस ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए एकमात्र भाजपा समर्थित प्रत्याशी अतुल प्रताप सिंह के ही नामांकन दाखिल करने के कारण इनका निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित होना तय है।केवल अधिकृत रूप से घोषणा होना बाकी है।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments