पेट्रोल,डीजल,गैस एवं महंगाई कम करने को कृष्णा पेट्रोलियम बैरिया पर सीबी मिश्र के नेतृत्व में कराया गया हस्ताक्षर व किया प्रदर्शन
बलिया : उ प्र कांग्रेस की प्रभारी/राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी एवं उ प्र के प्रदेश अध्यक्ष/विधायक अजय कुमार लल्लू के निर्देशन में पेट्रोल,डीजल,गैस एवं महंगाई को कम करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों में आज पूरे प्रदेश के पेट्रोल पंपों पर चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत स्थानीय कृष्णा पेट्रोलियम बैरिया पर सीबी मिश्र सदस्य PCC, एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता 363,विधान सभा के नेतृत्व में जमकर भारत सरकार की आलोचना एवं मोदी विरोधी नारे लगाकर प्रदर्शन कर ग्राहकों से महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित पत्र पर हस्ताक्षर करा बढ़ी कीमतों को वापस लेने का अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर ज़िला सचिव जय प्रकाश तिवारी, मुर्लिच्छपरा ब्लॉक के अध्यक्ष डॉ विश्वकर्मा शर्मा,उपाध्यक्ष अरविंद तिवारी"ललक "ज़िला पंचायत प्रत्याशी अवधेश उपाध्याय,न्यायपंचायत।मुरारपट्टी अध्यक्ष सर्व जीत दुबे, सुधीर कुमार,रामाधार पांडे,बच्चा सिंह,अजय मिश्र,वी सी पांडे, भोला दुबे आदि बफी सं में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments