Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ब्लॉक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह ने लिया पद व गोपनीयता की शपथ

 


गड़वार(बलिया): स्थानीय ब्लॉक परिसर में ब्लॉक के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।शपथ ग्रहण के पूर्व  मुख्य अतिथि  फेफना विधानसभा के विधायक व राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी का बुके व अंगवस्त्र देकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।ब्लॉक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह को एसडीएम जे सीमा पांडेय ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।उसके उपरांत ब्लॉक प्रमुख ने ब्लॉक के 74बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलवाया।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने उपस्थित जनों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ब्लॉक के सभी गांवों की समस्याओं को दूर किया जाएगा।पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करूंगा तथा सरकार की योजनाओं का धरातलीय क्रियान्वयन करने का यथासंभव प्रयास करूंगा।वहीं राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने नवनिर्वाचित प्रमुख को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।समारोह को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में चार वर्षों में पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया है।कहा कि पार्टी ने यह तय किया था कि पंचायत से लेकर संसद तक के सभी चुनाव भाजपा लड़ेगी और दमदारी से जीतेगी।आज प्रदेश में 648ब्लॉक में भाजपा समर्थित ब्लॉक प्रमुख चयनित हुए हैं।वहीं कहा कि अगर निर्वाचित कोई भी प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष अपने दायित्वों का निर्वहन अच्छे ढंग से न करके भ्रष्टाचार में संलिप्त होगा तो उस पर कार्यवाई की जाएगी चाहे वह भाजपा का ही क्यों न हो।कहा कि सबसे अधिक जिला पंचायत अध्यक्ष, ग्राम प्रधान भाजपा के निर्वाचित हुए हैं। समारोह की अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार व संचालन राजीव मोहन चौधरी ने किया।इस अवसर पर भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष व गोरखपुर क्षेत्र के सह संयोजक हरीन्द्र सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इस मौके पर बीडीओ विनोद मणि त्रिपाठी,टुनटुन उपाध्याय,जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र नाथ पांडेय, विजय प्रकाश वर्मा,प्रिंस सिंह,राणा सिंह,बृजनाथ सिंह,मदन राजभर,नथुनी सिंह,मुन्ना चौरसिया,रिंकू उपाध्याय,राकेश सिंह,अनिल यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments