पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ नाबालिग किशोरी को गायब करने का मुकदमा किया कायम
रेवती(बलिया ) स्थानीय पुलिस ने मनियर निवासी अभिजीत उपाध्याय उर्फ जोगा बाबा नामक व्यक्ति के विरुद्ध रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक 17 वर्षीय किशोरी को गायब करने का मुकदमा कायम किया है।
एसएचओ यादवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि एक माह पहले 29 जून को यह लड़की मनियर स्थित ब्रम्ह बाबा के स्थल पर उक्त आरोपी के पास झाड़ - फूंक कराने गयी थी । उसी दिन आरोपी ने किशोरी को गायब कर दिया। परिजन लोक-लाज वश अपने स्तर से आरोपी और किशोरी की तलाश कर रहे थे।जब सफलता नही मिली तो शुक्रवार को थाने में नामजद तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दफा 363 व 366 के तहत मुकदमा कायम कर तलाश शुरु कर दी है।
पुनीत केशरी
No comments