चौदहवीं पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री को मनियर में दी गई श्रद्धांजलि
मनियर, बलिया । चंद्रशेखर जी विश्व के नेताओं में शुमार थे। जब वह संसद में बोलते थे तो अटल जी कहा करते थे कि चंद्रशेखर जी पक्ष एवं विपक्ष नहीं बल्कि निष्पक्ष है। जब भी कभी राजनीत की बात आती है तो लोग बरबस ही चंद्रशेखर जी को याद करते हैं। उक्त बातें मनियर इंटर कॉलेज के प्रबंधक ,टाउन पॉलिटेक्निक कालेज बलिया के चेयरमैन व चंद्रशेखर जी के प्रधानमंत्री काल के तत्कालीन उनके प्रतिनिधि कमलेश कुमार सिंह ने चंद्रशेखर जी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर उन्हें मनियर इंटर कॉलेज के मनोरंजन हाल में श्रद्धांजलि देते हुए वृहस्पतिवार को कहा ।उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर जी देश के रहनुमा थे। वह मनियर इंटर कॉलेज के प्रांगण में बीसों बार आए हैं ।जब भी यहां के लोग उन्हें याद करते थे वह उपस्थित हो जाते थे। मनियर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामेश्वर सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर जी सेल्फमेड नेता थे ।उनका जीवन संघर्षों से भरा था ।स्वाभिमान उनमें कूट-कूट कर भरा था ।श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से पवन कुमार चौबे ,मदन सिंह, प्रधान प्रतिनिधि भेखरिया अजय सिंह उर्फ टुनटुन सिंह , पूर्व प्रधान शुभ नारायण सिंह,सपा नेता अजय सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह ,हरे राम सिंह, नागेंद्र कुमार कनौजिया, वशिष्ठ मुनि उपाध्याय, संजीव कुमार शुक्ला ,चंद्रप्रकाश राय, पवन कुमार सिंह ,विजय कुमार सिंह, राकेश कुमार श्रीवास्तव ,जगमोहन वर्मा, सुजीत पाठक ,धनंजय तिवारी ,अभय कुमार ,संजय कुमार, नसीम ,क्षेत्र पंचायत सदस्य फतेह बहादुर सिंह ,विनोद कुमार सिंह सहित इत्यादि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता हरेंद्र कुमार सिंह ने किया।
रिपोर्ट: राममिलन तिवारी
No comments