युवती के चेहरे पर छूरा से वार करने वाला आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया : पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश /निर्देशन मे तथा क्षेत्राधिकारी बांसडीह के पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एंव बरामदगी के निर्देश पर दिनांक 12.07.2021 को उ0नि0 रवीन्द्र कुमार पटेल मय हमराह के थानाहाजा के वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र मामूर थे कि सूचना मिली कि मु0अ0सं0 99/21 धारा 354,354(A)(1)(IV),354(ख),326,452,307 IPC से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त यशवन्त सिंह उर्फ टुना उम्र करीब 42 वर्ष पुत्र मुक्तेश्वर सिंह साकिन रोहुआ थाना थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया संराक इट भट्ठे के पास तिराहे पर खड़ा वाहन का इंतजार कर रहा है कही भागने की फिराक में है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर तत्परता से अभियुक्त यशवन्त सिंह उपरोक्त को बांसडीह रोड पुलिस बल द्वारा सरांक ईट भट्टे के पास समय 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के निशानदेही के आधार पर मु0अ0सं0 99/21 की घटना में प्रयुक्त छूरा को बरामद किया गया । उक्त के सम्बन्ध में अभियुक्त व बरामद माल को थाना स्थानीय पर लाकर अवैध छूरा के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
No comments