Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेवती ब्लाक प्रमुख पद हेतू दो प्रत्याशियों का क्रमशः दो व एक सेट में हुआ नामांकन पत्र दाखिल

   


रेवती (बलिया ) लगातार हो रही बारिश के बीच नामी हस्तियों की उपस्थिति में स्थानीय ब्लाक प्रमुख पद हेतू दो लोगो के अलग अलग नामांकन पत्र दाखिल किये गये । पुनीत पाठक समर्थित खानपुर से  बीडीसी वीर बहादुर राजभर ने आर ओ अवधेश राय के समक्ष दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । इस दौरान नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी के प्रतिनिधि उनके पुत्र रणजीत चौधरी, पुनीत पाठक , जिला पंचायत वार्ड नं आठ के सदस्य प्रतिनिधि राणा प्रताप यादव दाढ़ी , सपा नेता मांडलू सिंह आदि मौजूद रहे । 

इसी क्रम में विसौली ग्राम से निर्वाचित बीडीसी तथा भाजपा से घोषित प्रत्याशी रमावती देवी पत्नी प्रभुनाथ गुप्ता ने बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह , पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान , भाजपा नेत्री केतकी सिंह , व्यापार मंडल के अरविंद गांधी , प्रधान अर्जुन चौहान ,भाजपा नेता , कौशल सिंह, मुकेश पांडेय की उपस्थिति में एक सेट में आर ओ के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । नामांकन को लेकर दोनो तरफ से काफी गहमा-गहमी बनी रही ।


पुनीत केशरी

No comments