चांदपुर में सरयू खतरे के लाल निशान को किया पार
रेवती (बलिया ) सरयू नदी के खतरा निशान को पार करने से टीएस बंधा तटवर्ती लोगो की धड़कने भी तेज हो गई । सोमवार को चांदपुर में नदी खतरे के निशान 58 मीटर से 04 से मी ऊपर बढ़ाव पर है । नदी के जलस्तर में शैने शैने हो रही वृद्धि से टीएस बंधा के डेन्जर जोन तिलापुर में बंधे पर नदी का दबाव बढ़ गया है । नदी के दबाव को देखते हुए विभागीय अमला काफी सतर्क व एलर्ट है। सिंचाई विभाग के साथ तटवर्ती ग्रामीण भी बंधे की सतत निगरानी कर रहे है । बंधे के उत्तर साईड फ्लड जोन में स्थित सैकड़ो एकड़ कृषि योग्य भूमि व फसले बाढ के पानी में डूब गई है ।
पुनीत केशरी
No comments