जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन में आनंद चौधरी को मिली जीत
- *कुल 58 में 57 मत पड़े, आनंद को 33 व सुप्रिया को 24 वोट मिले*
- *जिलाधिकारी ने दी बधाई, जिपं के माध्यम से विकास के लिए दी शुभकामनाएं*
बलिया: जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आनंद चौधरी को विजयी घोषित किया गया। जिलाधिकारी न्यायालय में हुए मतदान और मतगणना के तुरंत बाद जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह ने आनंद को विजेता होने का प्रमाण पत्र दिया। निर्वाचन में कुल 58 मतदाताओं में 57 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें आनंद चौधरी को 33 और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सुप्रिया यादव को 24 वोट मिले। प्रमाण पत्र देने के बाद जिलाधिकारी ने आनंद चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि जिला पंचायत के माध्यम से जिले के विकास को गति प्रदान करें। सकुशल मतदान संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने समस्त प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रेक्षक ओपी राय, सहायक निर्वाचन अधिकारी/मुख्य राजस्व अधिकारी विवेक कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम सदर राजेश यादव, डिप्टी कलेक्टर दीपशिखा सिंह, एसडीएम बेल्थरा सर्वेश यादव, एसडीएम सिकन्दरपुर अभय सिंह, डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडेय समेत समस्त पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments