नेट सर्वर से सेंट्रल बैंक की रेवती शाखा का कार्य हो रहा प्रभावित
रेवती(बलिया ) सेंट्रल बैक की रेवती शाखा में नेट सर्वर की समस्या होने से बीते एक सप्ताह से 7 घंटे के बजाय 3 घंटे यानि 10 बजे से 1 बजे तक ही बैंक संचालित हो रहा है। अगर बिजली पूरे दिन ठप रही तो बैंक के कामकाज भी उस दिन ठप हो जा रहा है। जिसके चलते एक सप्ताह से बैंक के ग्राहको को घोर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है । इसको लेकर बैक उपभोक्ताओं व बैंक कर्मियों में वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है ।
इस सम्बन्ध में शाखा प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मेरे बैंक में बीएसएनएल का नेट कनेक्शन है। लेकिन बिजली रहने पर ही इसका सर्वर काम करता है। हम लोगो ने वी.टेक प्राइवेट कम्पनी का छत्तरी लगा कर सर्वर से बैंक संचालित करते थे। लेकिन बीते सप्ताह बंदर ने छत पर लगी छत्तरी को तोड़ दिया। छत्तरी लगाने के लिए बैंक के उच्चाधिकारियो को अवगत कराया है।
पुनीत केशरी
No comments