इलेक्ट्रानिक की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जला
रतसर (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत के दिलावलपुर में बैक आफ इण्डिया के सामने स्थित कुमार इलेक्ट्रानिक की दुकान में मंगलवार की रात दस बजे विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आसपास के लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। गड़वार थाना क्षेत्र के अमडरिया निवासी सोनू कुमार की नगर पंचायत रतसर, दिलावलपुर में बैंक आफ इण्डिया के सामने कुमार इलेक्ट्रानिक की दुकान है। प्रत्येक दिन की भांति वह मंगलवार की रात भी अपनी दुकान बन्द कर घर चले गए। रात को लगभग दस बजे अचानक उनकी दुकान से धुंआ निकलने लगा। यह देख आसपास के लोगों ने दुकानदार सोनू कुमार को सूचना देने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक दुकानदार एवं फायर ब्रिगेड पहुंचते तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया। इस आग लगने की घटना में दुकान में रखे टीवी, कूलर, पंखा, वाशिंग मशीन, पंखा, बिजली का तार, बल्ब सहित लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments