वर्चुअल प्रशिक्षण में प्रधानों ने जाना अपना अधिकार
हल्दी, बलिया। विकास खंड बेलहरी के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का शनिवार को हल्दी स्थित बीआरसी केंद्र के दो हालों में एक दिवसीय वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। वर्चुअल कार्यशाला का संबोधन पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा किया गया। कार्यशाला में आजमगढ़ मंडल के विशेषज्ञों द्वारा ग्राम प्रधानों को विकास, जल संरक्षण, पंचायती राज व्यवस्था, नेतृत्व व विकास, ग्राम पंचायतों व ग्राम सभा की बैठक, प्रधानों की भूमिका, ग्राम पंचायतों व ग्राम सभाओं की बैठकें, मॉडल ग्राम पंचायत के चयन में आवश्यक जरूरी बिंदु सहित कई आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।प्रशिक्षण में अजय चौबे,बिरेन्द्र मिश्रा,मोतीलाल चौधरी,ओमप्रकाश पान्डेय, नगेन्द्र सिंह, सुमन मिश्रा,लालमुनी देवी, शशिप्रभा सिंह,जानकी देवी, परमेश्वर यादव,संतोष पासवान, धर्मवीर सिंह, संदीप ओझा डब्लू,बीरबहादुर यादव, अखिलेश यादव, रामकुमार वर्मा,ब्रजेश कुमार राजभर, संजीत कुमार, सोनी, मनीष सिंह,आदि सभी प्रधान गण,खंड विकास अधिकारी धनप्राप्त यादव, सचिव, खंड प्रेरक कंप्यूटर आप्रेटर रहे।
कार्यशाला दो सत्रों में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक तथा ढाई बजे से 5 बजे तक चली। कार्यशाला में प्रधानों के ब्रेकफास्ट तथा लंच की भी व्यवस्था रही।एडीओ पंचायत शशिभूषण दुबे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments