Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए जमीन की पैमाइश कर चिन्हांकन एवं निशानदेही का कार्य संपन्न

 


दुबहर, बलिया । स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओझा कछुआ में केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए एसडीएम सदर के आदेशानुसार क्षेत्रीय लेखपाल गीता कुमारी एवं  रमेश कुमार वर्मा द्वारा जमीन की पैमाइश कर चिन्हांकन एवं  निशानदेही का कार्य सोमवार को पूर्ण कर दिया गया। उक्त पैमाइश से संतुष्ट होने के उपरांत सभी पक्षों द्वारा बयान दर्ज कराकर हस्ताक्षर भी बना दिया गया। पैमाइश कार्य से सभी पक्षों के संतुष्ट होने के बाद ग्राम पंचायत ओझा कछुआ में सामुदायिक शौचालय निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। 

गौरतलब है कि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रेखा पांडेय ने गांव में सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए जमीन पैमाइश हेतु एसडीएम सदर को आवेदन पत्र दिया था।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि रजनीश कुमार पांडेय, मोहन जी दुबे, अनिल श्रीवास्तव, विश्वामित्र पांडेय, परमेश्वर यादव, शंकरदयाल यादव, रामेश्वर यादव, मंजू यादव, राजकुमार ठाकुर, जनार्दन दुबे, टुनटुन मिश्रा, रविशंकर पांडेय, बृजेश पांडेय, प्रकाशचंद्र पांडेय, धनंजय यादव, छोटेलाल गोंड, गणेश खरवार, जीतलाल वर्मा, रामसनेही राजभर, जयराम यादव, छांगुर राजभर, छितेश्वर पासवान, रामनरेश पासवान आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments