न्यायालय की भूमि खाली करने की चेतावनी से दुकानदारों के दिलों कि धडकन बढी
रसड़ा (बलिया) रसड़ा नगर के मुंसफी तिराहे के समीप पुराने एसडीएम कोर्ट की भूमि पर मुंसिफ न्यायालय की पु:र्न स्थापना करने की कार्रवाई तेज हो गई है और इस दिशा में न्यायालय की भूमि पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को खाली कराये जाने की दिशा में तहसील प्रशासन ने कार्वाई शुरू कर दी। गुरूवार को नायब तहसीलदार शैलेष कुमार ने पहुंचकर भूमि पर स्थित दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर हटा लेने की चेतावनी देते हुए दुकानदारों को चेतावनी दिया कि यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन बल पूर्वक बुल्डोजर लगा कर अतिक्रमण हटा देगा। गौरतलब है कि विगत 9 जून को रसड़ा नगर के मुंसफी तिराहे के समीप स्थित पुराने एसडीएम कोर्ट भवन में ग्रामीण मुंसिफ न्यायालय शीघ्र खोले जाने की दिशा में अपर सत्र न्यायधीश हुसैन अहमद के साथ सीजीएम व सिविल जज ने एसडीएम प्रभु दयाल ने मुंसिफ आवास का निरीक्षण कर न्यायालय की वैकल्पिक व्यवस्था, भवन निर्माण व बाउंड्री निर्माण किए जाने के साथ-साथ अवैध रूप से गुमटी लगाकर किए गए अतिक्रण का हटाने का निर्देश दिये थे।
रिपोर्ट : पिन्टू सिंह
No comments