स्वास्थ्य कर्मी के निधन पर शोक, दी गई श्रद्धांजली
रतसर (बलिया) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जगदेवपुर में वार्ड व्वाय के पद पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी धर्मवीर सिंह (45) का आकस्मिक निधन शनिवार को हो गया। धर्मवीर पिछले कुछ दिनों से बीमार थे जिनका इलाज वाराणसी में चल रहा था। उनके निधन की खबर मिलते ही स्वास्थ्य कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गईI चिकित्साधिकारी डा० अमित कुमार वर्मा की अध्यक्षता में रविवार को पीएचसी पर दो मिनट मौन रहकर कर श्रद्धांजली दी गई। मौके पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों में सुमन्त यादव, धनेश पाण्डेय, प्रमोद कुमार वर्मा, मुन्ना सिंह, कन्हैया राम एवं ग्राम प्रधान गंगा सागर प्रसाद मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments