बीडीओ ने प्रधानों की उपस्थित में किया पौधारोपण
रेवती (बलिया ) विकास खंड रेवती के बीडीओ ओमप्रकाश गुप्ता ने पौधारोपण अभियान के तहत ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में सागौन के पौधे का रोपड़ कर इस अभियान का शुभारंभ किया । इस मौके पर प्रधान अर्जुन चौहान , आशुतोष सिंह "लालू" सहित राजकुमार वर्मा , जलील अंसारी आदि ब्लाक कर्मी मौजूद रहे । इसी क्रम में नगर पंचायत परिसर में अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने पौधारोपड किया , वसीम अकरम , संदीप केशरी , शेषनाथ साहनी , गणेश रावत, छठ्ठू केशरी आदि नगरपंचायत कर्मी मौजूद रहे। ब्लाक के खानपुर ग्राम सभा में प्रधान सुनीता पाठक , चौबेछपरा में प्रधान सुनैना तिवारी , छेडी में प्रधान ममता सिंह , मूनछपरा में विनय कुमार पांडेय , भोजछपरा में प्रधान जोगेन्दर यादव ने वृक्षारोपण किया ।
पुनीत केशरी
No comments