सर्पदंश से छह वर्षीय बालक की मौत
बैरिया, बलिया । दोकटी थाना के दलकी नम्बर 1 गांव निवासी आनंद गोंड़ का छह वर्षीय एकलौते पुत्र का शुक्रवार की आधी रात के बाद सर्प ने डस लिया जिसे मौत हो गया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।'
मिली जानकारी के अनुसार आनंद गोंड़ का पूरा परिवार शुक्रवार की शाम खाना खाकर अपने टीनशेड के कमरे में सो गया आधी रात के बाद ऊपर टीन शेड से एक बड़ा सर्प गिरा और उनके इकलौता पुत्र छह वर्षीय अतुल को डस दिया जानकारी होने पर परिजन झाड़फूंक के लिए अमवा के सती स्थान लेकर चले गए।लेकिन कोई लाभ न होने पर जिला अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments