पूर्व शाखा प्रबंधक व किसान नेता चंद्रप्रकाश सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन, क्षेत्र में शोक
मनियर, बलिया । बैंक ऑफ बड़ौदा ( पूर्वांचल बैंक )के पूर्व शाखा प्रबंधक व किसान नेता चंद्रप्रकाश सिंह उर्फ सी पी सिंह निवासी मनियर दक्षिण टोला 65 वर्ष का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण बनारस के अपेक्स हॉस्पिटल में मंगलवार की रात करीब 11:45 बजे हो गया ।उनके निधन का समाचार मिलते क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी ।बुधवार की सुबह उनका शव जैसे ही पैतृक आवास मनियर पहुंचा उनके परिवार को सांत्वना देने वालों की ताता लगी रही।बताया जाता है कि सी पी सिंह बांसडीह तहसील के सुरहिंया गांव में मंगलवार की शाम 5 :00 बजे मजदूरों से खेत की मेढ़ लगवा रहे थे कि अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा ।आनन-फानन में परिजन लेकर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचे जहां से उन्हें बनारस के लिए रेफर कर दिया गया ।जैसे ही उनका एडमिट अपेक्स हॉस्पिटल में हुआ कि उन्होंने दम तोड़ दिया ।वे अपने पीछे दो पुत्र आनंद प्रकाश सिंह एवं अमित प्रकाश सिंह एवं एक पुत्री कविता देवी सहित पूरा परिवार छोड़कर चल बसे। वह अपने सभी बच्चों की शादी कर चुके थे ।छोटे लड़के अमित प्रकाश सिंह की शादी विगत माह 26 जून को ही हुई थी।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments