Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दो दिन स्थिर रहने के बाद नदी पुनः बढ़ाव पर



रेवती (बलिया ) स्थानीय विकास खंड अंतर्गत टीएस बंधा के तटवर्ती डेन्जर जोन में दो दिन स्थिर रहने के बाद सरयू नदी पुनः बढ़ाव पर है । 24 घंटे में नदी का जलस्तर 11 से.मी. बढ़ा है। चांदपुर में खतरे के निशान 58 मीटर से 54 से.मी. नीचे किन्तु धीमी गति से जलस्तर बढ़ रहा है । 

जलस्तर बढ़ने के साथ नदी का दबाव बंधे पर बढ़ रहा है । बंधे के 69 कि मी के समीप बने अस्थाई डाक बंगले के पश्चिम नदी के दबाव के चलते बंधे के नीचे साईड 20 मीटर की लंबाई में मिट्टी नदी में समाहित हो गया । उपस्थित सुरवाईजर द्वारा आनन फानन में फ्लड फाइटिंग के तहत जालीदार बालू भरी बोरी डालकर स्थिति को नियंत्रित किया गया । उधर करोड़ो की लागत से डेन्जर जोन तिलापुर तथा 70.200 कि मी स्पर पर दो परियोजनाओं पर अलग अलग कार्य चल रहा है। गत बुधवार को ठेकेदार की लापरवाही से 69.500 कि मी के समीप पोकलैड मशीन के चालक ने बंधे के नीचे स्पर के समीप 20 मीटर की लंबाई मिट्टी खोद दिया । बंधे के खतरे को देखते हुए बबलू यादव , भगवती सिंह , संजय यादव,  सिंघासन चौधरी आदि ने तत्काल काम रोक कर इसी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी । गुरूवार को मौके पर पहुंचे अवर अभियंता आर डी राय के देखरेख में जालीदार बोल्डर नदी के सतह में डालकर अप्रन का कार्य पुनः शुरू किया गया । अवर अभियंता यादव ने बताया कि जल्दबाजी में बोल्डर डालते समय पोकलैड के चालक से कुछ मिट्टी खसक गया था । बंधे पूरी तरह सुरक्षित है तथा प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा है ।


पुनीत केशरी

No comments