Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सम्मान समारोह में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान हुए सम्मानित

 


रेवती (बलिया ) स्थानीय ब्लाक के ड्वाकारा हाल में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए  सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह व विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री केतकी सिंह द्वारा क्रमशः ग्राम प्रधान विनय कुमार पांडेय , विरेश कुमार तिवारी , अरविंद सिंह , राम प्रकाश यादव , प्रभुनाथ गुप्ता आशुतोष सिंह लालू , शैलेश सिंह  , राकेश यादव , मुन्ना राजभर , उमाशंकर यादव, जोगेन्दर यादव, संजय यादव  आदि को अंगवत्रम व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया । अपने संबोधन मुख्य अतिथि विधायक श्री सिंह ने कहा कि जनता ने आपको जिस अपेक्षा व विश्वास के साथ जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन आपको पूरी निष्ठा पूर्वक करनी चाहिए । विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री ने कहा कि आपको गांव के लोगों का विकास बिना भेदभाव के समान रूप से करना है।  प्रशासनिक स्तर से जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी आपको पूरा मदद दिलाई जायेगी। समारोह से पूर्व मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वय को प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष आशुतोष सिंह लालू व भाजयुमो के जिला महामंत्री एक के चौहान द्वारा स्मृति चिन्ह देकर आरोप लगाया । इस मौके पर भाजपा सुरेमनपुर मंडल अध्यक्ष शैलेश पासवान , भाजपा नेता कौशल सिंह , रंजन सिंह , मुकेश पांडेय , विजय बहादुर उपाध्याय , अरूण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे । अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह व संचालन अर्जुन चौहान ने किया ।


पुनीत केशरी

No comments