बरसात में चोरों की खुब कट रही चांदी, चोरी घटनाओ की आयी बाढ
मनियर, बलिया। क्षेत्र के गनेशपुर मे सोमवार की रात चोरो ने संपूर्णानंद सिंह उर्फ नागा सिंह के बीज गोदाम स्थित गनेशपुर आटा मिल पर से टुल्लू पंप खोल ले गये।वहीं बगल में खड़ी मुन्ना चौहान की कमांडर जीप की बैटरी भी चोरों ने खोल लिया । रात में बारिश हो रहा था इसलिए सब लोग अपने घरों में सोए हुए थे । वही करीब एक माह पूर्व गंगापुर स्थित बजरंगबली के मंदिर के पास लगा सोलर लाइट का बैटरी भी चोरों ने खोल लिया था । संपूर्णानंद सिंह उर्फ नागा सिंह ने इसकी सूचना मनियर पुलिस को देते हुए टुल्लू पंप खोले जाने की आशंका दारूबाज किस्म के लोगों पर जताया है ।उन्होंने पुलिस को दिए गए अपने तहरीर में दर्शाया है कि गनेशपुर स्थित एक संस्कृत विद्यालय के बगल में अवैध दारू बिकता है ।यहां अक्सर दारूबाज घूमा करते हैं ।दिन में वे कोई मजदूरी नहीं करते हैं और रात में चोरी की घटना को अंजाम देकर दारू पीते हैं। उन्होंने इस संबंध में थानाध्यक्ष मनियर से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments