Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूर्व सभासद एवं नवका ब्रह्म बाबा समिति के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय कृपा सिंधु उपाध्याय की द्वितीय पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

 


मनियर, बलिया । पुण्य तिथी उन्ही की मनायी जाती है जो गरीबो के दुख दर्द को बाटने मे अग्रीम भुमिका निभायी हो व समाज के लिए लोक प्रिय रहा हो ।स्वर्गीय कृपा सिंधु उपाध्याय उसी मे से एक थे वे व्यवहार कुशल भी थे ।उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं था। आज की परिवेश में उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है। उक्त बातें गांधी इंटर कॉलेज  सिकन्दरपुर के अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य उदय बहादुर सिंह ने रविवार को नगर पंचायत मनियर के पूर्व सभासद एवं नवका ब्रह्म बाबा समिति के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय कृपा सिंधु उपाध्याय के उतर टोला मे आयोजित द्वितीय पुण्यतिथि श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  कहा। उन्होंने कहा कि आपसी विवाद में भी सामंजस्य बैठाकर उसका निराकरण भी कर देते थे। वह हम लोगों के गार्जियन स्वरूप थे।युवा नेता गोपाल जी सिंह ने कहा कि उनकी वाणी में वह मिठास था कि दूसरों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते थे। उनके बाडी़ मे भी मिठास था ।कार्यक्रम मे श्री निवास उपा०, प्रदीप उपाध्याय उर्फ लट्टू बाबा, विजय बहादुर सिंह, उपेन्द्र सिंह, सभासद अमरेंद्र सिंह ,प्रदीप सिंह ,नागेंद्र  उपा0,कमलाकर उपा0, रामबली सिंह, शमशेर बहादुर सिंह ,अधिवक्ता मृदुल उपाध्याय, संजय यादव, अशोक गुप्ता, पूर्व सभासद विजेन्दर सिह ,  दीपक सिंह ,मुख्तार सिंह खरवार, वीरेंद्र सिंह ,नरेन्द्र पाठक , सुनिल कुमार उपा0उर्फ चुल्ली बाबा ,राजु उपाध्याय  सहित आदि लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीनिवास उपाध्याय एवं संचालन युवा नेता गोपाल जी सिंह ने किया।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments