Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोटेदार के घर चोरों ने खंगाला, नकदी समेत गहने पर किया हाथ साफ


रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के सरभारी कला गांव में शुक्रवार की रात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखो रुपए के जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।जानकारी के अनुसार सरभारी कला गांव निवासी कोटेदार राधेश्याम पाण्डेय का परिवार शुक्रवार रात में खाना खाकर सो गया। इसी बीच चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की इस घटना के समय दुसरे कमरे में सो रहे परिजनों के कमरों को बाहर से बन्द कर दिया लेकिन कमरे में सो रहे परिजनों को इसकी भनक तक नही लगी। रात में राधेश्याम की पत्नी शौच के लिए जगी तो देखा कि कमरे की सिटकनी बाहर से बन्द है। तत्काल फोन से इसकी सुचना दुसरे कमरे में सो रहे अपने पति को दी। लेकिन उनके भी कमरे को चोरो ने बाहर से बन्द कर दिया था। राधेश्याम ने फोन से ही इसकी सुचना पड़ोस में अपने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने घर के दरवाजे को खोला और दुसरे कमरे में गए तो आलमारी व बक्से टूटे पड़े थे और गहने तथा नकदी गायब थे। तत्काल इसकी सुचना डायल 112 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली। राधेश्याम पाण्डेय ने बताया कि चोरो ने सोने की नथिया, मंगलसूत्र, अंगुठी, सिकड़ी, सोने की चुड़ी, पायजेब सहित एक लाख रुपए नकदी उठा ले गए।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments