Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पत्नी के मायके वालो से मारपीट में पति की मौत, हिरासत में तीन

 



बेल्थरारोड, बलिया। उभांव थाना के खैरा खास गांव में पति पत्नी के विवाद में गुरुवार की देर रात घर आएं पत्नी के मायके वालो के साथ जमकर मारपीट हुई। मारपीट में गंभीर चोट लगने से पति अमजद (28) गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे सीएचसी सीयर ले गई, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ससुराल वालों के होश उड़ गए। आनन फानन में सभी वहां से भागना चाहे किंतु परिजनों और ग्रामिणों ने पकड़ लिया। बावजूद कुछ ससुराल वाले भागने में सफल रहे। वहीं पुलिस ने मौके से तीन ससुराल वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।मृतक का भाई अकबर सिद्दीकी लगातार भाई के ससुराल वालों पर जबरन घर में घुसकर मारपीट करने और हत्या किए जाने का आरोप लगा रहा था। जबकि मृतक की पत्नी अपने ही पति पर उसके साथ मारपीट करने और अक्सर मारकर लहूलुहान करने का आरोप लगा रही थी। मृतक के ससुर सकील अहमद ने बताया कि उसकी बेटी और दामाद में आएं दिन हो रहे मारपीट की घटना के कारण ही वे अपनी बेटी का विदाई कराने आएं थे। देवरिया जनपद के लार थाना अंतर्गत सुतावर गांव से उनके पुत्र अफरान और नुमान अहमद भी साथ थे। यहां आने पर विवाद हो गया। ससुराल वालों के अनुसार अहमद की मौत मिर्गी आने से हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही मृतक के ससुर और दो साले को हिरासत में लिया है। उभांव इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र और सीयर चैकी इंचार्ज अतुल मिश्र आरोपी ससुराल पक्ष से देर रात तक पूछताछ करते रहे।


रिपोर्ट :- संतोष द्विवेदी

No comments