Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सादे समारोह में निर्वाचित क्षेत्र प्रमुख अंजू पासवान ने ली शपथ विधायक उमाशंकर सिंह ने दी शुभकामना

 



बेल्थरारोड, बलिया । विकास खंड नगरा के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख का शपथ ग्रहण मंगलवार को ब्लॉक परिसर में एक सादे समारोह में सम्पन्न हुआ। उप जिलाधिकारी रसड़ा प्रभूदयाल ने निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अंजू पासवान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। ब्लॉक प्रमुख ने निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को  शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि रसड़ा क्षेत्र के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि निश्चित ही नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख एवं सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने कार्यकाल में कीर्तिमान स्थापित करेंगे। क्षेत्र को विकास के पथ पर ले जाने हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख,बीडीसी सदस्य एवं नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षाविद् डॉ विजय नारायण सिंह उर्फ गोपाल जी ने समारोह को संबोधित करते हुए निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख एवं बीएससी सदस्यों को उनके कर्तव्यो को याद दिलाते हुए कहे कि जनता ने आपको अपना बहुमूल्य मत देकर सदन में भेजा है। आपलोग क्षेत्र पंचायत की गरिमा को बरकरार रखते हुए विकास के पैमाने पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। समारोह में क्षेत्राधिकारी रसड़ा शिव नारायण ,भानु प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान गुलाब गुप्ता, सूर्यनाथ पांडेय, एडीओ कृषि रमाकांत राम, लहरी सिंह, प्रमुख समाजसेवी विनय सिंह, अजय सिंह, दयाराम चौधरी सहित सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ब्लॉक कर्मी उपस्थित रहे। अध्यक्षता पूर्व प्रमुख अनिल सिंह एवं संचालन  त्रिवेणी सिंह ने किया। अंत में ब्लॉक प्रमुख अंजू पासवान ने सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। शपथ ग्रहण समारोह के बाद क्षेत्र पंचायत की प्रथम बैठक निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। समारोह के दौरान थानाध्यक्ष नगरा दिनेश कुमार पाठक भारी दल बल के साथ मौजूद रहे।



भगवान अवधूत के छायाचित्र पर माल्यार्पण के बाद आलोक सिंह ने ली शपथ

बेल्थरारोड,बलिया। सीयर ब्लॉक के निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने मंगलवार को ब्लाक परिसर में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उप जिलाधिकारी बेल्थरारोड सर्वेश यादव ने 11.30 बजे उन्हें ब्लाक प्रमुख पद की शपथ दिलाई। इसके पश्चात आलोक सिंह ने नव निर्वाचित बीडीसी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। मंच पर शपथ लेने से पूर्व ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने भगवान अवधूत के चित्र पर माल्यार्पण किया।

      इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में आलोक सिंह के पिता धर्मजीत सिंह एवं माता श्रीमती शिवकुमारी देवी उपस्थित रहे। ब्लॉक प्रमुख की शपथ लेने के बाद आलोक सिंह ने उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया कि वे क्षेत्र के विकास में कोई भेदभाव नहीं बरतेंगे। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य सीयर ब्लॉक को आदर्श ब्लॉक बनाना है। इस मौके पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव एडवोकेट,सपा के विधानसभा अध्यक्ष इरफान, अनूप सिंह मंटू,अंगद यादव,रामाश्रय यादव,विजय यादव प्रधान प्रतिनिधि,विनय सिंह, दीपक सिंह, टिल्लू सिंह, आनंद यादव, रुद्रप्रताप यादव, प्रवीण सिंह, रवि सिंह सहित सभी निर्वाचित बीडीसी सदस्य, ग्राम प्रधान ब्लॉक कर्मी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संचालन सुरेश चन्द्र त्रिपाठी ने किया।


रिपोर्ट :- संतोष द्विवेदी

No comments