तमंचा व कारतूस के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार
बलिया : पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी सर्किल सिकंदरपुर, बलिया के नेतृत्व में दिनांक 14.07.2021 को प्र0नि0 सिकंदरपुर राजेश कुमार सिंह मय फोर्स द्वारा मुखबिरी सूचना पर शातिर आपराधी अवधेश चौरसिया पुत्र हरेंद्र चौरसिया निवासी पुराना महावीर मोहल्ल डोमन पुरा कस्बा सिकंदरपुर जनपद बलिया को मानकपुर मोड़ के पास समय करीब 08.35 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर पकड़े गये अभियुक्त के विरूद्ध थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया पर मु0अ0सं0 138/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है तथा अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments