वर्तमान जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों का हिसाब ले जनता :-नारद राय
दुबहर, बलिया । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री नारद राय ने नगर विधानसभा में जनसंपर्क अभियान के दूसरे दिन ग्राम पंचायत अखार में चौपाल लगाकर केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला । इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के अभाव में लोग तड़प तड़प कर मर गए ,उसके बावजूद भाजपा की वर्तमान सरकार लोकतंत्र के पवित्र मंदिर में झूठ बोल रही है, वह चिल्ला चिल्ला कर कह रही है कि देश में कहीं ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई । कहा कि इससे बड़ा कोई झूठ नहीं हो सकता उन्होंने जनता से वर्तमान जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले में किए गए विकास कार्यो की हिसाब लेने की बात कही।कहां की समाजवादी पार्टी की योजनाएं लोगों को लाभान्वित करने वाली थी जिसको इस सरकार ने दुर्भावना के कारण बंद कर दिया । उन्होंने समाजवादी पेंशन कन्या विद्याधन सहित कई योजनाओं के नाम भी गिनाए ,कहा कि पूरे प्रदेश की जनता 2022 में इस निकम्मी सरकार को हटाने के लिए चुनाव का इंतजार कर रही है। इस मौके पर अखार के प्रधान जय कुमार सिंह ने पूर्व मंत्री नारद राय का स्वागत स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम से किया । इस मौके पर लकी सिंह पप्पू सिंह राम बचन सिंह सत्येंद्र सिंह हिमांशु दुबे श्री मोहन गिरी परमात्मा नंद यादव राजकुमार पांडे जमाल आलम भीम चौधरी धनजी चौरसिया सुनील समाजवादी बृजेश पाठक सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान जय कुमार सिंह संचालन जमाल आलम ने किया।
रिपोर्ट :- नितेश पाठक
No comments