Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जलेश्वर हत्याकांड : भाई की तहरीर पर चार नामजद दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

 


बलिया । पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह की बुधवार को गोली मारकर की गयी हत्या में चार नामजद लोगों के खिलाफ हत्या व हत्या का साजिश रचने का प्राथमिकी धारा 302 व 120 बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मृतक के छोटे भाई नितेश कुमार सिंह पुत्र जयमंगल सिंह निवासी बैरिया पश्चिम टोला ने अपने तहरीर में लिखा है कि हरीश पासवान पुत्र इंद्रदेव पासवान निवासी बाबूबेल थाना हल्दी,हरी सिंह पुत्र स्व केदार सिंह निवासी बैरिया,राजनारायण पांण्डेय पुत्र स्व सिंगार पांण्डेय निवासी बैरिया ने चांदपुर निवासी अमृतेश सिंह उर्फ सबल सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह से षडयंत्र करके मेरे भाई की हत्या कर दी।जब वह सोनबरसा से अपने एक मित्र के घर से पुछार करके अपने घर वापस लौट रहे थे।कि चिरैया मोड़ व देवराज ब्रह्ममोड़ के बीच जौहर मिस्त्री के वर्कशाप के पास गोली मारकर हत्या कर दी गयी।हरीश पासवान, हरी सिंह व राजनारायण पांण्डेय पर गोली चलाने का आरोप है।वही मृतेश सिंह सबल पर षड़यंत्र रचने का आरोप है।एसएचओ राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments