आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक भैस मरी , एक बालक आंशिक झुलसा
रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना क्षेत्र के जमधरवा गांव में सोमवार को दिन में आकाशीय बिजली गिरने से राजनारायण यादव की एक भैस मौके पर ही मर गई। जबकि 12 वर्षीय मोतीलाल यादव नामक पुत्र आंशिक रूप से झुलस गया । तेज गड़गड़ाहट के साथ जैसे ही बिजली गिरने की खबर मिली । आस पास के लोग मौके पर पहुंचे तो भैस मृत पड़ी थी तो वही बालक मोतीलाल यादव जमीन पर बेहोश पड़ा था । आनन फानन में परिजन उसे सीएचसी पर भर्ती कराये । प्राथमिक उपचार के बाद बालक स्वास्थ्य बताया जाता है।
पुनीत केशरी
No comments