Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विवाहिता के मौत के मामले में पति, सास ससुर सहित आधा दर्जन पर मुकदमा, पति हिरासत में

 


बेल्थरारोड, बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के सोनापाली गांव में तीन जून को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई चांदनी शर्मा की मौत के मामले में 34 दिन बाद पुलिस ने पति श्रीप्रकाश समेत आधा दर्जन लोगों पर हत्या व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों में तीन महिलाएं भी हैं। पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है।

            मृतका के पिता छोटेलाल शर्मा निवासी उमरपुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ ने तहरीर में कहा है कि अपनी पुत्री चांदनी शर्मा की शादी श्रीप्रकाश शर्मा पुत्र रामनरेश शर्मा निवासी सोनापाली थाना नगरा के साथ हिदू रीति रिवाज के अनुसार 23 जनवरी 2012 को की थी। मेरी पुत्री को तीन जून 2021 को श्रीप्रकाश, लल्लन शर्मा, अश्वनी शर्मा निवासी सोनापाली थाना नगरा द्वारा पारिवारिक विवाद को लेकर हत्या कर दी गई। हत्या के पश्चात तीन जून की शाम मुझे सूचना दी गई। जब मैं सोनापाली आकर अपनी मृत पुत्री के शव को देखा तो मुझे हत्या किया जाना प्रतीत हुआ। जब मैंने अपनी पुत्री के छः वर्षीय बड़े पुत्र प्रिंस से पूछा तो उसने बताया कि मां को तरबूज में कुछ छिड़ककर खिलाया गया। मां जब बेहोश हो गई तो पट्टे से गला दबा कर तीनों व्यक्तियों द्वारा मार दिया गया। जिसमें मुख्य भूमिका व षडयंत्र शिवदुलारी, सतीश शर्मा, गीता देवी निवासी सोनापाली द्वारा सम्पत्ति षडयंत्र के लिए हत्या की गई है।


रिपोर्ट :- संतोष द्विवेदी

No comments