नोएडा से रोडवेज बस में गांव वापस आते समय युवक की बस में मौत
मनियर, बलिया । नोएडा से रोडवेज बस में गांव वापस आते समय रसड़ा मे सरवार ककरघट्टी निवासी पंकज पासवान 32 वर्ष पुत्र रामाशंकर पासवान की शनिवार को बस मे ही मौत हो गयी ।पोस्टमार्डम के बाद शव गावं पहुचते ही परीजनो मे कोहराम मच गया । परिजनो से मिली जानकारी के अनुसार सरवार ककर घट्टी निवासी पंकज 32 वर्ष पुत्र रामाशंकर पासवान एक माह पुर्व नौकरी करने बाहर गया था दिल्ली के नोयेडा स्पोर्ट कम्पनी मे नौकरी करता था तबीयत ज्यादा खराब होने पर रोडवेज बस से गांव आने के लिए शुक्रवार को चल दिया बताया जाता है कि शनिवार को सुबह छ: बजे अपने परिजनो से तबीयत ज्यादा खराब होने की बात कही । बलिया पहुचने से पुर्व रसडा़ मे ही बस मे ही युवक ने दम तोड दिया ।पाकेट मे मिली आईडी से प्रशासन ने मनियर थाने को सुचना दी मनियर पुलिस ने युवक के घर घटना की सुचना से अवगत कराया तो परिजनो के होश उड़ गये । उधर शव के पोस्टमार्टम के लिए जिलास्पताल भेज दिया गसया । युवक का शव मनियर पहुचते ही परिजनो मे कोहराम मच गया ।माता चन्द्रावती देवी , पिता रामाशंकर व पत्नी सीमा पासवान ,पुत्र आर्यन 2वर्ष का रोते रोते बुरा हाल था ।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments