चोरी के मोबाइल मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया : पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन ताडा के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।
उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली के प्र0नि0 बालमुकुन्द मिश्र के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम के उ0नि0 चक्रपाणि मिश्र मय फोर्स द्वारा अभियुक्त अरविन्द पासवान पुत्र स्व0 शिव कुमार पासवान निवासी ग्राम दिघार थाना रेवती जनपद बलिया को दिनांक 29.07.2021 को शिवपुर दियर चौरास्ता के पास से समय करीब 08.30 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद मोटर साइकिल नं0 UP-60 N-6367 जो कि फर्जी है, (वास्तविक नं0 BR-29 Q-3301) व 01 अदद कि-पैड मोबाइल बरामद किया गया । उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली द्वारा अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया ।
No comments