भारी वर्षा से पाकड़ का पेड़ गिरा
रेवती (बलिया ) स्थानीय नगर के दहताल से सटे मौनी बाबा शिव मंदिर के स्थान के पास गुरूवार की रात भारी वर्षा के बीच गेट के पास स्थित पाकण का विशाल वृक्ष जड़ से उखड़ कर जमीन पर गिर गया । संयोग से मौके पर कोई व्यक्ति नही था । अन्यथा बड़ी घटना की अंदेशा हो सकती थी। मंदिर परिसर में स्थित दो छोटे छोटे जंगली पेड़ भी गिर गये है । दहताल में पानी लबालब भरा हुआ है । एक महिने से हो रही लगातार बारिश के चलते जमीन अंदर से सलसला गई है। जिसके चलते विशाल पाकड़ का वृक्ष जड़ से उखड़ गया ।
पुनीत केशरी
No comments