Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा हुआ कार्यशाला का आयोजन

 


गड़वार(बलिया) : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत गड़वार ब्लॉक प्रांगड़ में सोमवार को स्वयं सहायता समूहों के गठन हेतु आईसीआरपी  टीम के  कार्यशाला का आयोजन किया गया। गड़वार, चिलकहर व नगरा ब्लॉक की 36 आईसीआरपी महिला सदस्यों को बेलहरी,बांसडीह व बेरुआरबारी ब्लॉक के गांवों में महिला स्वयं सहायता समूहों के गठन करने,गांव की महिलाओं को समूह चलाने का प्रशिक्षण देने आदि का कार्यशाला के माध्यम से जिला मिशन प्रबंधक अभिषेक आनन्द व राजीव रंजन सिंह ने प्रशिक्षित किया।कार्यशाला में उपस्थिति 36 आईसीआरपी सदस्य तीनों ब्लॉक में 45 दिन प्रवास कार्यक्रम के तहत तीन सदस्यों का टीम बनाकर पंद्रह पन्द्रह दिन करके एक ब्लॉक के तीन ग्राम पंचायतों में रहेंगी।इस दौरान ये एक ग्राम पंचायत में सात से दस महिला स्वयं सहायत समूह का गठन करेंगी व महिलाओं को प्रशिक्षित करेंगी।इस मौके पर उपायुक्त स्वतः रोजगार हरिश्चंद्र प्रजापति ने चार बीसी सखियों को हैंड होल्ड डिवाइस प्रदान किया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी,राजीव रंजन सिंह,ब्लॉक मिशन प्रबंधक अंजुम जमील,चंदन आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments