नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कार्यभार ग्रहण किया
बलिया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉo तन्मय कक्कड़ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय जाकर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात की। इसके पहले वो उन्नाव जनपद में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे हैं। पहली बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्य एवं उत्तरदायित्व मिला है। उन्होंने बताया की जिले में स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए वह दृढ़ संकल्पित हैं ।उन्होंने बताया की हमारी प्राथमिकताओं में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जाए।जो भी सरकार की तरफ से योजनायें/ कार्यक्रम चलाएं जा रहे हैं । उसको समाज के अंतिम व्यक्ति तक उस योजनाओं का पहुंच हो और उसका लाभ उठाएं।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments