Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नव नियुक्त प्रधानों की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

 


मनियर, बलिया । विकास खण्ड मनियर के डकवारा हाल में शुक्रवार को नव नियुक्त प्रधानों की बैठक प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव त्रिलोकी नाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 

बैठक में सर्व प्रथम ब्लांक अध्यक्ष के चुनाव की चर्चा के बाद गांवों की विकास की चर्चा की गई। प्रधानों ने सर्वसम्मति से गांवों में अधूरे पड़े कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि जो भी अधूरे कार्य गांवों में पूर्व प्रधानों द्वारा छूटा पड़ा है उसे तत्काल पूरा कर गांवों की विकास करने की जिम्मेदारी गांव की जनता ने दी है। उस पर शत् प्रतिशत खरा उतरना हम सभी की जिम्मेदारी है। गांवों में साफ सफाई समय समय पर कराने की जरूरत है। जिससे स्वस्थ वातावरण बना रहे। बैठक में अशोक पाठक, श्रीराम तिवारी बब्लू, रामदेव यादव, अनिल तिवारी, सदन यादव, जवाहिर, पुष्पा देवी, सुग्रीव यादव, प्रिंस तिवारी आदि रहे।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments