पांच दिन बाद भी जले ट्रांसफार्मर को नही बदले जाने से उपभोक्ता आक्रोशित
रेवती (बलिया ) बीते सप्ताह रेवती विद्युत केन्द्र को बलिया की जगह हुसेनाबाद पावर स्टेशन से 33 हजार मेन पावर से जोड़ा गया तो यह कहा गया कि नगर क्षेत्र में लो वोल्टेज व अघोषित कटौती की समस्या अब नही होगी । जबकि हुसेनाबाद बाद से कनेक्ट किये जाने के बाद लो , हाई के चलते अन्य दूसरे वार्डो में लोगो के बल्ब व पंखे जल जा रहे है। साथ ही अलग अलग जगहों पर लगा
ट्रांसफार्मर जलने का क्रम लगातार लगा हुआ है । नगर के तिवारी मुहल्ले में स्थापित 250 केवीए का ट्रान्सफार्मर विगत पांच दिनो से जला है । जिससे वार्ड न एक व ग्यारह की जनता को इस भीषण गर्मी व उमश भरे मौसम में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है । भाजपा नेता ने इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता विद्युत बलिया को मोबाइल से सूचना देकर उक्त जले ट्रांसफार्मर को अविलंब बदले जाने की मांग की है ।
पुनीत केशरी
No comments