पेट्रोल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस जनो ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान
रेवती (बलिया ) प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर पेट्रोल के मूल्यो में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ क्षेत्र के कांग्रेस जनो ने रेवती पेट्रोल पम्प पर धरना प्रदर्शन के साथ सैकड़ो लोगो से हस्ताक्षर कराकर जन समर्थन हासिल किया ।
इस दौरान कांग्रेस जनों ने केंद्र सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल व डीजल की मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि की आलोचना करते हुए आरोप लगाया की इसका प्रभाव किसानों व आम जनता को झेलनी पड़ रही है । हस्ताक्षर अभियान हासिल कर उसे सीधे राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को प्रेषित किया जायेगा । हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव रूपेश चौबे, ब्लाक अध्यक्ष अतिउल्लाह खां , दीपक तिवारी , ददन पांडेय, मदन यादव , वीरेंद्र कुंवर , असरफ अली , भरत पांडेय, आदर्श चौबे , आनंद मिश्रा आदि मौजूद रहे ।
पुनीत केशरी
No comments